नैनीताल, जनवरी 12 -- गरमपानी, संवाददाता। बेतालघाट विकासखंड अंतर्गत कैंची धाम एवं बेतालघाट तहसील में बीते एक माह से तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा है। तहसीलदार नहीं होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को राजस्व संबंधी कार्यों के निस्तारण में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रमाण पत्र निर्गमन, भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, सीमांकन सहित अनेक महत्वपूर्ण राजस्व कार्य लंबित पड़े हुए हैं। इसके चलते ग्रामीणों को बार-बार तहसील कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, जिससे समय और संसाधनों की भी हानि हो रही है। ग्रामीणों की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से दोनों तहसीलों में शीघ्र तहसीलदार की तैनाती की मांग की है। ग्राम प्रधान उषा पिनारी, गीता पाठक, खीम सिंह, भास्कर चंद्र एवं हरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि जनहित को ध्यान...