बेगुसराय, मार्च 1 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित विमर्श कक्ष में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड विकास अधिकारी चिरंजीव पाण्डेय ने की। बैठक में प्रखण्ड प्रमुख, मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान प्रखंड की विभिन्न जनसमस्याओं से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया। नावकोठी मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने कृषि फीडर में बिजली दुरुस्त करने का मुद्दा उठाया। समसा के मुखिया और पंसस गौतम गोस्वामी ने मथुरापुर एवं करैईटाड़ में लाभुकों को बिजली उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। नल जल योजना संचालक को मानदेय भुगतान करने, राशन की दुकान निर्धारित समय पर खोलने एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का ससमय संचालन करने पर भी सवाल उठे। मौके पर प्रखंड प्रमुख अनीता देवी, सीओ सूरज कुमार, रजाकपुर मुखिया श्वेता भारती, हसनबाग...