सिमडेगा, सितम्बर 10 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के सप्ताहिक बाजारों में चल रहे हब्बा डब्बा जुआ को लेकर प्रखंड के जनप्रतिनिधयों ने विरोध किया है। मंगलवार को हब्बा डब्बा जुआ बंद कराने को लेकर प्रखंड अध्यक्ष सुशीला डांग के नेतृत्व में संघ ने थाना प्रभारी हर्ष कुमार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रखंड के सभी साप्ताहिक बाजारों में इन दिनों का हब्बा डब्बा जुआ का खेल जारी है। इससे प्रखंड में चोरी छिंताई जैसी घटना में वृद्धि हुई है। वहीं ज्ञापन में प्रखंड में हो रहे अवैध बालू उठाव पर भी रोक लगाने की मांग की है। संघ के लोगों ने कहा कि आबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास एवं निजी कार्यों के लिए बालू नहीं मिल रही है। जबकि सरकारी टेंडरों में बालू दिनदहाड़े धड़ल्ले से आपूर्ति हो रही है। संघ के लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं पुलिस के बी...