औरंगाबाद, मई 22 -- गोह प्रखंड के बन्देया थाना क्षेत्र के झिकटिया ग्राम पंचायत के जैतिया गांव में जनप्रतिनिधियों के द्वारा उपेक्षा किये जाने के बाद ग्रामीणों ने खुद मंदिर तक रास्ता बनाने का बीड़ा उठाया। एसएच-68 से 50 फीट दूरी पर अवस्थित शिव मंदिर तक ग्रामीण खुद मिट्टी भरने का काम कर रहे हैं। स्थानीय निवासी रामदेव मिस्त्री, विनोद मिष्ट्री, जसीम अहमद, अरविंद यादव, मडंल यादव, विजय यादव, रामदेव यादव, जगनारायण, सुदय पासवान, उदय पासवान, सीता कुंवर, कमलदेव पासवान, गिरजा पासवान, धनंजय मिस्त्री, लक्ष्मण मिस्त्री, लवकुश कुमार ने बताया कि झिकटिया पंचायत के मुखिया, पंसस, विधायक एवं सांसद को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है। जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है जबकि बरसात के दिनों में मंदिर में पूजा करना मुश्किल हो जाता है। मंदिर के चारों तरफ...