धनबाद, दिसम्बर 15 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा पोलो ग्राउंड में रविवार को सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो व बाघमारा प्रखंड प्रमुख गीता देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने अतिथियों को सम्मानित किया। मौके पर सांसद व विधायक ने मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। रविवार को आठ फुटबॉल टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 21 दिसंबर को सुबह 7 बजे रेलवे ग्राउंड कतरास से मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। विधि व्यवस्था को लेकर बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार दल बल के साथ मौजूद थे। मौके पर दिनेश रवानी, सूर्यदेव मिश्रा, शेखर सिंह, दीपनारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, गौतम गोप, अमरेंद्र कुमार, राजू शर्मा, सुभाष राय, प्रदीप महतो राकेश ग्याली, गोपाल महतो,...