हापुड़, अक्टूबर 31 -- गंगानगरी ब्रजघाट में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा मेले की औपचारिक शुरुआत हो गई। सांसद कंवर सिंह तंवर, विधायक हरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर और पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने संयुक्त रूप से फिता काटकर शहरी मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, अधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे। पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने बताया कि मुख्य स्नान वाले दिन, यानी कार्तिक पूर्णिमा पर, करीब दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। घाटों पर सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन दुरुस्त कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर की शाम श्रद्धालु गंगा तट पर दीपदान करेंगे और अपने दिवंगत परिजनों की आत...