देवरिया, जुलाई 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में जिले के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी। इसमें विशेष रूप से विद्युत, नहर, कृषि विभाग की समीक्षा की गयी। खरीफ सीजन में किसानों को बिजली की आपूर्ति करने, नहरों में पानी टेल तक पहुंचाने व उर्वरक की आपूर्ति करने का निर्देश संबंधित विभाग के अफसरों को दिया गया। विद्युत विभाग की समीक्षा में जहां पर भी ट्रांसफार्मर जलने की समस्या आ रही है उसे तत्काल बदलने, फाल्ट को ठीक करने व जर्जर तारों को बदलने का निर्देश दिया गया। सूखे जैसी हालत को देखते हुए नलकूप चलाने को ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने पर जोर दिया गया। नहर विभाग की समीक्षा में जनप्रतिनिधियों ने बार...