कटिहार, दिसम्बर 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले में गांव की सरकार को नई रफ्तार देने की तैयारी है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े जनप्रतिनिधियों और कर्मियों को अब सिर्फ योजनाओं की जानकारी ही नहीं, बल्कि डिजिटल युग में काम करने की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। पंचायत स्तर पर तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन कामकाज को देखते हुए क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण को फिर से शुरू करने का निर्देश जारी किया गया है। बिहार विधानसभा चुनाव के कारण जिन प्रशिक्षण सत्रों पर अस्थायी विराम लगा था, उन्हें अब दोबारा शुरू किया जाएगा। पंचायती राज विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने सभी जिलों को अविलंब प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने को कहा है। यह पूरा कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के तहत संचालित होगा, जिसके लिए पूर्व में ही जिला स्तर पर राशि उपलब्ध ...