लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ/नई दिल्ली उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों को अगली बार चुनाव जीतने के लिए नहीं, बल्कि जनता ने जो विश्वास जताकर उन्हें भेजा है, उसे पूरा करने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति का उद्देश्य समाज को देना होना चाहिए, लेना नहीं। दिल्ली विधानसभा में दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन के दूसरे दिन सोमवार को महाना ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारी स्वयं निभानी होगी, कोई दूसरा इसे नहीं निभा सकता। उन्होंने इस तरह के सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि जिस आदर्श, साहस, ऊर्जा और समर्पण की आवश्यकता है, वह ऐसे सम्मेलनों से प्राप्त होता है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उल्लेख करते हुए सतीश महाना ने कहा कि "सरकारें आएंगी-जाएंगी, पार्टियाँ बनेंगी-बिगड़ेंगी, पर यह देश रहना चा...