मेरठ, नवम्बर 16 -- मवाना। मवाना तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित बैठक में सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को बुलाया। इसमें आगामी निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन और सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से तहसील प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों से अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट की सूची मांगी ताकि बीएलओ के साथ बूथ लेवल एजेंट तालमेल कर काम कर सके। बैठक में भाजपा और सपा ने अपने बूथ लेवल एजेंटों की सूची दे दी है। एसडीएम संतोष सिंह ने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति या सूचना के अभाव से बचने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और सुरक्षा एजेंसियों के बीच मजबूत संवाद बेहद आवश्यक है। बूथ लेवल एजेंटों की समय पर नियुक्ति से न केवल मतदान प्रक्रिया पारदर्शी होगी बल्कि संवेदनशील क्षेत्रों की स्थितियों का पूर्व आंकलन भी ...