पीलीभीत, अप्रैल 10 -- गांधी सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों के लम्बित संदर्भो की समीक्षा बैठक कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के दौरान एडीएम ने अवगत कराया कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त संदर्भो में डीएफओ टाइगर रिजर्व दो में से एक निस्तारित, सीडीओ 30 में से पांच निस्तारित, डीएलआर एक लम्बित, ओसी स्टाम्प एक लम्बित, ओसी एनसी तीन लम्बित, ओसी नजारत एक लम्बित, आरआरके एक लम्बित, एसडीएम पीलीभीत तीन में से एक निस्तारित, एसडीएम पूरनपुर 11 लम्बित, एसडीएम कलीनगर तीन लम्बित, एसडीएम (न्यायिक) एक लम्बित, सीएमओ दो में से एक निस्तारित, सीवीओ चार में से दो निस्तारित, डीआईओएस दो लम्बित, लोक निर्माण विभाग छह लम्बित, अधिशासी अधिकारी पीलीभीत तीन में से दो निस्तारित, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर एक लम्बित पाए गए। जनप्रत...