रांची, जून 10 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जिला के त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन 14 जून को बिरसा कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। जहां झारखंड उच्च न्यायालय के जज का आगमन प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों के माध्यम से पंचायत जनप्रतिनिधियों और आम लाभुकों को सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही लाभुकों के बीच विविध परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा। इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्याम नरायण राम, एसडीओ दीपेश कुमारी, अपर समाह...