उरई, जुलाई 18 -- उरई। लंबी प्रतीक्षा के आज 18 जुलाई को 20414 बनारस इंदौर महाकाल एक्सप्रेस का रुकना श्ुारू हो जाएगा। इस उपलक्ष्य में रेलवे स्टेशन के कानपुर एंड पर भव्य कार्यक्रम होगा। उदघाटन के मौके पर आने वाले जनप्रतिनिधियों के लिए वीआईपी मंच के साथ मेहमानों के लिए दो से ढाई सौ कुर्सियां डाली जाएगी। आयोजन में झांसी से भी सीनियर डीसीएम समेत तमाम अधिकारियों के आने की उम्मीद जताई गई है। शुक्रवार को इंदौर महाकाल एक्सप्रेस के ठहराव पर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है। बारिश के मौसम को देखते हुए कार्यक्रम कानपुर एंड स्थित टीनशेड के भीतर किया जाएगा। 15 वाई 30 के मंच को चारों तरफ से अंदर और बाहर खूबसूरती से सजाया संवारा जाएगा। अधिकारियों की मानें तो मंच पर केवल वीवीआईपी व वीआईपी बैठाए जाएंगे। इसमें प्रदेश सरकार के मंत्र...