सहारनपुर, जून 22 -- शासन द्वारा दिये निर्देशों के अनुपालन में जनप्रतिनिधिगणों व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शिष्टाचार/प्रोटोकॉल संबंधी समन्वय बैठक में संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवन्त सैनी ने जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का पालन किए जाने तथा जनपद में भविष्य की योजनाओं एवं विकास के दृष्टिगत जनप्रतिनिधियों के अनुभवों का लाभ उठाने के निर्देश दिए। कहा अधिकारी जनप्रतिनिधियों से निरंतर संवाद एवं समन्वय बनाकर रखे। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, विधायक राजीव गुम्बर, मुकेश चौधरी, किरत सिंह, देवेन्द्र निम द्वारा विद्युत, लोक निर्माण, जल निगम, श्रम विभाग, विकास विभाग, सिंचाई, जिला पंचायत सहित अन्य विभागों संबंधी प्रकरणों पर चर्चा की गई तथा सुझाव दिए। अफसरों ने कांवड़ यात्रा को बेहतर ढंग ...