अलीगढ़, मई 4 -- फोटो.. मण्डलायुक्त ने चारों जिलों के डीएम को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश जनप्रतिनिधियों के पत्रों को गंभीरता से नहीं लिए जाने पर शासनादेश किया गया है जारी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता मंडलायुक्त संगीता सिंह ने मंडल के चारों जिलों के डीएम व एसएसपी को जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर कार्रवाई कर सूचित करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अलीगढ़, एटा, कासगंज व हाथरस डीएम इसका कड़ाई से अनुपालन कराएं। सभी विभागों को शासनादेश भेज दें ताकि सभी को जानकारी रहे। मंडलायुक्त संगीता सिंह ने बतायाप्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन संसदीय शिष्टाचार, पत्राचार कार्यान्वयन अनुभाग ने सांसदों, विधान मण्डल के सदस्यों एवं अन्य जनप्रतिनिधयों से प्राप्त पत्रों पर त्वरित कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जनप्रतिन...