सहारनपुर, अक्टूबर 12 -- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की "संसदीय अध्ययन समिति" की बैठक में सभापति किरणपाल कश्यप ने समिति के उद्देश्यों की जानकारी दी और सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित के कार्यों पर जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर समय से कार्यवाही करते हुए लिखित में जवाब दें। कहा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सभी के उत्तरदायित्व निर्धारित है जिस पर सभी के द्वारा कार्य किया जाता है। सभी अधिकारी निर्धारित उत्तरदायित्वों को समय से पूर्ण करें। सर्किट हाउस सभागार में बैठक में समिति सभापति किरण पाल कश्यप ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु पाईपलाइन बिछाने के लिए जो सड़कें तोडी गयी है उन्हें यथाशीघ्र रिस्टोर करना सुनिश्चित करें। उन्होने सिंचाई विभाग को सिल्ट सफाई यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा स...