खगडि़या, जून 13 -- खगड़िया। नगर संवाददाता जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव ने गुरुवार को पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद भवन में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुलाकात कर उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कई मांगों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। श्रीमती यादव ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि 15 लाख तक की योजनाओं का कार्यान्वयन विभागीय स्तर पर किया जाए। जिससे कार्यों में तेजी लाई जा सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी सदस्यों के मानदेय में डेढ़ गुना वृद्धि का आश्व...