अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए मंडलायुक्त संगीता सिंह ने बुधवार को नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सफाई व्यवस्था में बड़े बदलाव लाने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि सांसद, विधायक और एमएलसी जैसे जनप्रतिनिधियों को भी इस अभियान से जोड़ा जाए। उनकी स्वच्छता संबंधित अपील को एलईडी स्क्रीन और होर्डिंग्स पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा से कहा कि वार्ड पार्षदों, स्वच्छता निगरानी समितियों और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को भी इस अभियान में शामिल किया जाए। उन्होंने आबादी वाले और जल-जमाव वाले इलाकों में एंटी-लार्वा स्प्रे और नियमित फॉगिंग कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने विशेष रूप से दोदप...