श्रावस्ती, दिसम्बर 30 -- श्रावस्ती,संवाददाता। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद राम शिरोमणि वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को गंभीरता से निस्तारण का निर्देश सांसद ने दिया। बैठक में सांसद ने कहा कि ध्यान रखा जाय कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अछूता न रहने पाये। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों की ओर से की गई शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि डगमरा नाला कई स्थानों पर कटान के करीब है। इसलिए कटान रोका जाना जरूरी है। इसके साथ ही समितियों पर पर्याप्त खाद पहुंचायी जाय और धान क्रय केन्द्रों पर लगने वाली भीड़ को कम किया जाय। इसके साथ ही रेल परियोजना की प्रगति के बारे में सदन क...