सिमडेगा, नवम्बर 14 -- बानो, प्रतिनिधि। पंचायत भवन सभागार में शुक्रवार को जनप्रतिनिधियो की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिप सदस्य विरजो कडुंलना ने की। बैठक में जनप्रतिनिधियो ने मानदेय नहीं मिलने, चौदहवे वित आयोग में फंड नही मिलने के संबंध मे चर्चा किया गया। बैठक प्रमुख सुधीर डांग ने कहा कि एक दिसबंर से पुर्व सरकार दारा मानदेय व फंड नही देने पर विरोध प्रकट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फंड नही मिलने से ग्रामीणो को योजना व गांव का विकास नही हो पा रहा है। दिसंबर मे मानदेय व फंड नही मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। मौके पर मुखिया विश्वनाथ बडाइक, कृपा हेमरोम, लुथर भुइंया, सोमारी कैथवार, सीता कुमारी, अलोक बरला, लोरेंस बागे, मिन्सी लीना तिर्की, अनिल लुगुन, प्रीति बुढ, नमजन जोजो, अनिता डांग, हेलेना कडुंलना, सोमा पहान के अलावा पंचायत समिति व वार्ड...