संतकबीरनगर, जून 21 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। योग शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक बेहतर साधन है। इसको लेकर शिक्षकों की भुमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। आज के समय में बच्चों के अंदर नैतिक मूल्यों की कमी होती जा रही है। इसलिए संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए योग शिक्षा बहुत आवश्यक है। उक्त बातें शुक्रवार को योग सप्ताह अवसर पर बीआरसी सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानचंद्र मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि यह शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक स्वास्थ्य बेहतर बनाने में मदद करता है। शिक्षक इस अवसर का उपयोग योग के लाभों को बढ़ावा देने, छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने में करें। योग के शिक्षक अजय प्रकाश ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि योग एक प्राचीन अभ्यास है। योग शिक्षक छात्रों को योग के लाभों के बारे में बताए...