चाईबासा, अप्रैल 26 -- चाईबासा ।भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता और सिँहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने आरोप लगाया है कि हाल ही में सम्पन्न दिशा की बैठक में जिले के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। जनता की बुनियादी समस्याओं की अनदेखी इन जनप्रतिनिधियों की गैर-जिम्मेदारी और उदासीनता का परिणाम है।कोड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि सभी विकास कार्य केवल डीएमएफटी फंड और कैंपा फंड के भरोसे चल रहे हैं, और इन फंडों का भी सुनियोजित तरीके से बंदरबांट करने के लिए ही इस प्रकार की औपचारिक बैठकें आयोजित की जा रही हैं।हजारों करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद जिले की जनता आज भी शुद्ध पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है। योजनाओं...