जमुई, फरवरी 7 -- अलीगंज । निज संवाददाता जब भी कोई नेता या जनप्रतिनिधयों की बैठक होती है यहाँ के स्थानीय समस्या गौण कर दी जाती है, इस पर कोई जनप्रतिनिधि चर्चा तक नही करते ,अलीगज प्रखण्ड के सभी तेरह पंचायत की आवादी कृषि पर निर्भर है, कृषि उपज पर घर वजट तैयार होता है कैसे बच्चो की पढ़ाई होनी है, कैसे खेती बाड़ी,शादी व्याह सब कृषि की उपज पर निर्भर करता है, लेकिन यहाँ की सबसे बड़ी समस्या सुखाड़ है पिछले तीन चार वर्षों से यहा के लोग सुखाड़ का दंश झेल रहे है, लेकिन इसका स्थाई समाधान कैसे हो इस पर कोई चर्चा नही हो पाती है, सकरी और किउल नदी मध्य बसा अलीगंज के किसानों खेतों तक कैसे पानी पहुचे, स्टेट टीयूबेल गावो।में होना चाहिए या नही , यह क्षेत्र रेल से कैसे जुड़े इस पर कोई चर्चा नहीं, नीलगाय की समस्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है इस पर भीकभी कोई चर्चा नही क...