कुशीनगर, सितम्बर 13 -- कुशीनगर। बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराने की गरज से आगामी 26 सितंबर को वृहद रोजगार मेला जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लगाया जाएगा। पडरौना के उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज में लगने वाले इस रोजगार मेले में 30 से अधिक निजी क्षेत्र की कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। यह रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल करियर सेन्टर कुशीनगर की तरफ से संयुक्त रूप से लगाया जाएगा। इसकी जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 30 से अधिक कम्पनियों के भर्ती अधिकारी उपस्थित रहकर विभिन्न पदों पर परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही सम्पादित करेंगे। इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई एवं डिप्लोमा इत्यादि उत्तीर्ण तथा 18 से 35 आयु के अभ्...