बलरामपुर, जुलाई 22 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति जारी रखने के लिए कलेक्ट्रेट में डीएम व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाई गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव दिये। कहा कि विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई विद्युत सम्बन्धी समस्या के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों तक का फोन नहीं उठाते। बैठक में डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि विद्युत लाइन मरम्मत कार्य की अवधि निर्धारित की जाए एवं कटौती के सम्बन्ध में जनमानस को पहले ही सूचना दी जाए। उन्होंने यह भी कि टोल फ्री नम्बर 1912 के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण कराया जाए। जनप्रतिनिधियों ने बैठक में कहा कि विद्युत समस्या के सम्बन्ध में फोन करने पर कुछ एसडीओ व जेई फोन तक नहीं उठाते हैं। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई। कहा कि एसडीओ व...