चमोली, दिसम्बर 15 -- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत केयर इन नीड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में न्याय पंचायत भगोती और नारायणबगड़ में आयोजित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर गिरीश नौटियाल ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को सुशासन, वित्तीय प्रबंधन, विधिक प्रावधान, डिजिटल प्रणाली और विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सक्षम बनाना है। प्रशिक्षण में 73वां संविधान संशोधन, उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016, ग्राम सभा कार्यप्रणाली, अभिलेख प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, यूसीसी और आपदा प्रबंधन पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर हरेंद्र सिंह नेगी, महावीर नेगी, लीलाधर जोशी, गिरीश चमोला, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्...