कुशीनगर, नवम्बर 5 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर स्थित म्यांमार बुद्ध विहार में भदन्त एबी ज्ञानेश्वर महास्थवीर के पार्थिव शरीर का दर्शन करने निधन के पांचवें दिन मंगलवार को जन प्रतिनिधि, बौद्ध धर्मावलंबी व उपासक- उपासिका पहुंचे। श्रद्धा सुमन अर्पित किया और शीश नवाकर श्रद्धांजलि दी। कुशीनगर के विधायक पीएन पाठक म्यांमार बुद्ध विहार पहुंचे। जहां उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं की मौजूदगी में भदंत के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाए और परिक्रमा कर आत्मा की शांति के प्रार्थना किया। इस दौरान उन्होंने विहार में रखे प्रपत्र पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, नोएडा के प्रो ज्ञानदित्य शाक्य ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प गुच्छ चढ़ाए और अश्रू पूरित आंखों से श्रद्धांजलि दी। अखिलेश पति तिवारी ने भी आकर पुष्प चढ़ाएं और उनके आत्मा की ...