लातेहार, नवम्बर 13 -- बेतला, प्रतिनिधि । झारखंड रजत जयंती पर बुधवार को क्षेत्र के पंचायत सचिवालयों में सबके लिए आवास संकल्प सभा आयोजित की गई। इसमें शामिल जनप्रतिनिधियों और पंचायत कर्मियों ने किसी भी को भी बेघर नहीं रहने देने की सामूहिक शपथ ली। वहीं पीएम जनमन एवं अबुआ आवास का निर्माण पूर्ण किए लाभुक कबुतरी देबी व सरयू बैठा दोनों ग्राम सरईडीह एवं पुटन भूईंया ग्राम अखरा को सादे समारोह के द्वारा गृह-प्रवेश कराया गया। साथ ही लाभुकों को विभाग द्वारा आवास स्वीकृति प्रमाणपत्र दिया गया। मौके पर केचकी मुखिया बुद्धेश्वर सिंह, पंचायत सचिव सत्येंद्र सिंह, रो.सेवक कमलेश सिंह, आवास मित्र उमेश यादव,पोखरी मुखिया नीतू देबी, उप मुखिया सुल्तान अहमद, बेतला मुखिया मंजू देबी, पंसस प्रतिनिधि बिनोद यादव, पंचायत सचिव संतोष उरांव, रो.सेवक जीतेंद्र रजक,वार्ड सदस्य र...