भागलपुर, जुलाई 27 -- पीरपैंती प्रखंड के लकड़कोल में शुक्रवार की देर रात पुलिस पर राजेश यादव के घर पर फायरिंग करने के आरोप की जिप सदस्य जनार्दन आजाद, राजद नेता अशोक राम, पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव सहित अन्य ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि दूसरे थाना की पुलिस सिविल ड्रेस में बिना स्थानीय थाना को सूचित किए किसी के घर पहुंचकर फायरिंग करे, यह पूरी तरह अनुचित है। यदि पुलिस वर्दी में होती, तो शायद ऐसी घटना न होती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...