गुड़गांव, अप्रैल 21 -- गुरुग्राम। लोगों की समस्याओं का समाधान के लिए सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर लगाया गया। डीसी अजय कुमार ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में फरियादी की बात सुनी। मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। अजय कुमार ने कहा कि शिविर का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद को बढ़ावा देना है। जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जा सके। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना। तत्काल समाधान प्रदान करने का प्रयास किया। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है।...