मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को वंदेमातरम के गायन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी गोपाल अंजान और मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी की उपस्थिति में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने एक साथ राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन किया। समारोह में वक्ताओं ने वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को राष्ट्रगीत के शाब्दिक अर्थ एवं महत्व की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग योगेश कुमार, डीसी मनरेगा आरपी भगत, डीआईओएस देवेंद्र पांडे, बीएसए विमलेश कुमार और जिला युवा कल्याण अधिकारी भगवान दास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...