शामली, अक्टूबर 14 -- शामली। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के सभापति किरण पाल कश्यप ने की। बैठक में जनपद शामली और मुजफ्फरनगर के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। सभापति किरण पाल कश्यप ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए पत्रों पर समयबद्ध और लिखित जवाब देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी के उत्तरदायित्व तय हैं, इसलिए जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि पेयजल आपूर्ति हेतु बिछाई जा रही पाइपलाइनों के कारण जिन सड़कों को तोड़ा गया है, उन्हें शीघ्र दुरुस्त किया जाए। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और खाद्य ए...