हाजीपुर, सितम्बर 17 -- हाजीपुर । निज संवाददाता हाजीपुर शहर के बीचो-बीच सुभाष चौक स्थित संस्कृत कॉलेज मैदान मंगलवार की शाम जनसुराज के रंग में रंगा नजर आया। देर शाम करीब पौने नौ बजे तय कार्यक्रम से करीब पौने दो घंटे विलंब से पहुंचे जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के लोगों से जनसंवाद किया। इस दौरान हाजीपुर ही नहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे कुछ बृद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने सवाल किए, जिसका प्रशांत किशोर ने तर्क के साथ जवाब दिया। बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने बेराजगारी दूर करने, जनसुराज की सरकार बनने पर क्या बदलाव लाएंगे, वित्तरहित शिक्षा नीति की सामाप्ति के लिए क्या प्लान है, बिहार से पलायन रोकने, सहारा में निवेशकों का पैसा दिलवाने, प्रतियोगी परीक्षा में वसूले जा रहे अधिक शुल्क और शराबबंदी से जुड़े कई सवाल प्रशांत किशोर से पूछे...