हरिद्वार, अगस्त 20 -- हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इन्द्र मोहन बड़थवाल ने बताया कि जिला क्रिकेट लीग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंडर-16 जिला क्रिकेट टीम का चयन किया गया। बताया कि टीम में सांध्य सिंह, रौनक अरोड़ा, ईकांश शर्मा, शुभम् यादव, दक्ष शर्मा, साकेत चौहान, सार्थक सैनी, सिद्धार्थ तोमर, हरयाकस सिंह शाह, तेजस कौशिक, आयुष नौटियाल, वेदांत कुमार, सनत खुराना, शिव श्याम, नयन त्यागी आदि का चयन किया गया है। अयान, अमान हसन, रिषभ बहुखंडी, कार्तिके धीमान, शैफ को सुरक्षित खिलाड़ियों के तौर पर रखा गया है। एसोसिएशन की ओर से अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग का आयोजन जिले भर के विभिन्न मैदान पर आयोजित कैंप में 17 क्रिकेट अकादमियों और क्लबों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...