शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में परिषदीय स्कूलों की रसोइयों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन बनाने के लिए नकद सम्मान राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों की पाक कला का मूल्यांकन जनपद स्तर पर किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बच्चों को जज की भूमिका में रखा जाएगा और स्वाद, पौष्टिकता एवं गुणवत्ता के आधार पर रसोइयों को अंक दिए जाएंगे। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ की ओर से जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जिले की 30 रसोइयों को चयनित कर प्रतियोगिता में भाग लेने का निर्देश दिया गया है। प्रतियोगिता में अति पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन तैयार करने में विशेष रूप से शाकभाजी के उपयोग को महत्व दिया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी 31 सितंबर तक फार्म बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। प्रतिय...