औरैया, अक्टूबर 31 -- औरैया, संवाददाता। स्वतंत्र भारत के शिल्पकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। आयोजन का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण, सामाजिक समरसता और युवा चेतना को सक्रिय करना बताया गया। जिसके माध्यम से एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम के मुखिया द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय एकता दिवस उस विचारधारा का पुनर्स्मरण है जिसने भारत को सैकड़ों रियासतों से जोड़कर एक अखंड राष्ट्र बनाया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन इस सत्य का परिचायक है कि जब विचार, उद्देश्य और कार्य एक हो जाएं तो असंभव भी संभव हो जाता है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि संविधान के आदर...