शामली, मार्च 4 -- सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला पंचायत रिसोर्स सैंटर में जनपद स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ विनय कुमार तिवारी द्वारा किया गया। हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव में जनपद के सभी विकास क्षेत्र से चयनित बाल वाटिका तथा कक्षा एक व दो के निपुण बच्चे, नोडल शिक्षक, शिक्षक संकुल आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया। सीडीओ ने ईसीसीई पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सुपरवाइजर्स नोडल शिक्षक एवं शिक्षक संकुलों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी। प्री प्राइमरी एजुकेशन का क्रियान्वयन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में करते हुए उत्तम परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी यामिनी रंजन ...