मुरादाबाद, सितम्बर 12 -- माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को जीजी हिंदू इंटर कॉलेज मुरादाबाद में किया गया। प्रतियोगिता में मेजबान विद्यालय जीजी हिंदू इंटर कॉलेज मुरादाबाद व एसएस इंटर कॉलेज मुरादाबाद की बैंड टीम ने प्रतिभाग किया l प्रतिभागियों ने क्विक मार्च, स्लो मार्च तथा देशभक्ति गीतों की धुन पर शानदार प्रस्तुतियां दी, जिसे उपस्थित शिक्षक व छात्रों ने तालियां बजाकर खूब सराहा l निर्णायक का दायित्व विमलेंद्र कुमार शर्मा, वीर सिंह व बंश बहादुर ने निभाया l इस मौके पर उप प्रधानाचार्य वीरेश कुमार गौतम ने कहा कि छात्रों के अंदर देश प्रेम व एकता की भावना को विकसित करने के लिए विद्यालयों में स्कूल बैंड का होना जरूरी है l प्रतियोगिता में सुंदर व आकर्षक प्रस्तुति देते हुए जीजी हिंदू इंटर कॉलेज मुरादाबाद क...