गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 45 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सोमवार को डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में हुई जनपद स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच और सांसद अतुल गर्ग के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने पूर्ण हो चुकीं परियोजनाओं की जानकारी देने के बाद वर्ष 2025-26 के लिए नए प्रस्ताव रखे। इनमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12.25 लाख रुपये से भोजपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, ग्राम पंचायत पतला, बनेड़ा खुर्द, अटौर नंगला में ग्रामीण स्टेडियम, बहुउद्देशीय हॉल, राजापुर की ग्राम पंचायत मसूरी में 9.20 करोड़ रुपये से मिनी स्टेडियम और ...