बाराबंकी, नवम्बर 15 -- बाराबंकी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुरके स्वामी विवेकानंद सभागार में शनिवार को परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की एक दिवसीय जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के दिशा-निर्देशों के अनुसार शिक्षकों में योग के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के उद्देश्य से किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 10 बजे प्राचार्य अमित कुमार यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और उपस्थित शिक्षकों को योग की उपयोगिता पर संबोधित किया। जिले के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित पुरुष व महिला शिक्षकों ने योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत आसन, प्राणायाम और ध्यान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्यों जन्मेजय पार्थ और संध्या स...