हल्द्वानी, दिसम्बर 22 -- हल्द्वानी। समग्र शिक्षा के अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा में कौशल प्रतियोगिता सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 6 ट्रेड के 75 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आईटी में यश पाण्डेय, एग्रीकल्चर में गौरव पड़ियार, टूरिज्म में मोहम्मद साद, रिटेल में फराह, ब्यूटी एण्ड वैलनेस में ज्योति वर्मा, ऑटोमोटिव में अंश वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत व्यावसायिक शिक्षा को महत्व दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...