हापुड़, अगस्त 9 -- राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज के तत्वावधान में जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का भव्य आयोजन दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ में हुआ। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्य डॉ.मनोज कुमार, सह संयोजन उप प्रधानाचार्य डॉ. ऋषिपाल सिंह और समन्वय अजय कुमार द्वारा किया। संगोष्ठी में जिले के चारों ब्लॉक से चुनकर आए प्रतिभागियों ने मुख्य विषय क्वांटम एक युग का आरंभ संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दी गई। निर्णायक मंडल में महेश कुमार वर्मा नोडल अधिकारी, सुमन आर्य और मनोज कुमार ने प्रतिभागियों के ज्ञान, प्रस्तुति कौशल और शोध दृष्टिकोण का मूल्यांकन किया। प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करते हैं और उन्हें नवाचार की दिशा में प्रेरित करते हैं। नोडल...