गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- गाजियाबाद। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र रजापुर में विज्ञान की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक के 33 उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के तीन-तीन छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपने ज्ञान का परिचय दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में हुआ। प्रतियोगिता में 10 विद्यार्थियों का चयन जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। सभी विजेता विद्यार्थियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने ट्रॉफी, विज्ञान किट देकर सम्मानित किया। वहीं, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विज्ञान विषय के एआरपी नीरज खटाना ने प्रतियोगिता का संचालन किया। प्रतियोगिता के दौरान कक...