शामली, मार्च 3 -- रविवार को जनपद स्तरीय रसोईया पाककला प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनत निकट बीआरसी कार्यालय में किया गया। जिसमें पांच विकासखंड से 30 रसोइयों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया गया। रविवार को आयोजित प्रतियोगिता के लिए निर्धारित निर्णायक समिति के सदस्य बीएसए लता राठौड़, प्रवक्ता गृह विज्ञान पंडित दीनदयाल उपाध्याय से रूबी रानी, स्वास्थ्य विभाग से डा. जाहिद अली त्यागी तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभागी रसोईया द्वारा भोजन पकाए जाने का तरीका, पौष्टिक तत्व, स्वच्छता, सुरक्षा, सभ्य व्यवहार आदि का मूल्यांकन तथा निर्धारण किया गया। निर्णायक समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए परिणाम के अनुसार रसोईया पाक कला प्रतियोगिता की प्रथम विजेता पूनम कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बंती खेड़ा, द्वितीय विजेता मुकेश प्रा...