हरिद्वार, अगस्त 13 -- उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से कनखल के स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय योग स्पर्धा में आचार्यकुलम् के छात्र-छात्राओं का जलवा रहा। आचार्यकुलम् ने छात्रों ने 31 स्वर्ण, 14 रजत और 6 कांस्य पदक के साथ कुल 51 पदक जीते। इसके साथ ही चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब भी अपने नाम किया। आर्टिस्टिक योगासन में सर्विल मोरेश्वर डोंगरे, अमृत सिंह, तनिष्का अग्रवाल, प्रतिष्ठा यादव, अद्विता गौड़ और यति यश्वी ने स्वर्ण पदक जीते। रिदमिक योगासन में अथर्व सिंह नेगी, नील नितिन मुकेश, तन्मय हेमराज यनोरकर, आविशी अवि, धारावी तिवारी, गार्गी यादव और काव्या सैनी ने स्वर्ण पदक हासिल किए। आर्टिस्टिक एकल वर्ग में नील नितिन मुकेश और प्रारंभिका मिश्रा ने स्वर्ण पदक, जबकि आविशी अवि ने रजत पदक जीता। भुजा संतुलन यो...