देवरिया, नवम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग देवरिया के तत्वावधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला का आयोजन सोमवार को संत विनोबा पीजी कॉलेज के प्रांगण में हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडे ने किया। विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह, संत विनोबा पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अर्जुन मिश्रा, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला युवा कल्याण अधिकारी पुनीत कुमार ने किया। महाविद्यालय परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी प्रथम आकाश कुमार गौतम की टीम, समूह गीत में प्रीति कुमारी की टीम प्रथम, समूह नृत्य अलका गुप्ता की टीम प्रथम, कहानी लेखन सिद्ध दात्री मिश्रा प्रथम, भाषण प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में शैलू प्रजापति...