देवरिया, सितम्बर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद की जूनियर वर्ग की विभिन्न खेलों की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता रवींद्र किशोर शाही स्टेडियम में आयोजित हुई। इसमें क्रिकेट, हैंडबॉल और टेबल टेनिस समेत आधा दर्जन खेलों में छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की बच्चियों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले सवा सौ खिलाड़ियों का मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन सदर के खंड शिक्षाधिकारी देवमुनि वर्मा और जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया। हॉकी बालिका वर्ग में भलुअनी की अंजली, राधा, स्नेहा, खुशी, काजल और संध्या कुमारी का चयन हुआ। बालक वर्ग हॉकी में बैतालपुर के अरमान, शिवम, किशन और नितेश कुमार चयनित हुए...