संभल, दिसम्बर 23 -- चन्दौसी। एसएम इंटर कालेज में सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी और सुशासन शीर्षक पर एक जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दुष्यंत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तहसील स्तर पर विजेता प्रतिभागियों द्वारा इसमें प्रतिभाग किया गया। कुल 9 प्रतिभागियों में से 8 प्रतिभागी उपस्थित रहे । जिसमें दुष्यंत यादव एसएम इंटर कालेज चन्दौसी ने प्रथम, आराध्या वाष्णेय श्री अक्रूजी कन्या पाठशाला इंटर कालेज चन्दौसी ने द्वितीय तथा यतिका ठाकुर, सरस्वती कन्या इंटर कालेज बबराला की छात्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में सत्यपाल अल्पना चौधरी, सीतारानी आदि शामिल रहे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी के रूप में चन्द्रपाल सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कालेज लहरावन और डॉ अलका रानी अग्रवाल प्राचार्य, एनकेबीएमजी डिग्री कालेज उप...