उत्तरकाशी, फरवरी 13 -- डायट बड़कोट में आयोजित जनपद स्तरीय निपुण छात्र प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय उदकोटी, पुरोला की कक्षा तृतीय की छात्रा सिद्धीका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्राथमिक विद्यालय कफनोल नौगांव के ध्रुव ने द्वितीय स्थान व प्राथमिक विद्यालय बड़ेथी, चिन्यालीसौड़ की आरूषि नौटियाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। जनपद स्तरीय निपूण छात्र प्रतियोगिता में जनपद भर के पुरोला, नौगांव, डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी व मोरी विकास खंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा तृतीय में पढ़ने वाले बच्चों ने गणित विषय की इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कक्षा तृतीय के छात्रों ने भाग लिया, जिसमें गणित विषय पर 100-100 अंकों का प्रश्नपत्र रखा गया था। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को खंड शि...