देहरादून, नवम्बर 20 -- संस्कृत अकादमी उत्तराखंड जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आगाज 21 एवं 22 नवंबर को दून में करने जा रहा है। प्रतियोगिताओं को लेकर जनपद संयोजक आचार्य आसाराम मैठाणी ने बताया कि राजपुर रोड स्थित कन्या गुरुकुल संस्कृत डिग्री कॉलेज में यह आयोजन होगा। शुक्रवार को मुख्य अतिथि उप-निदेशक शिक्षा मंजू भारती एवं विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 22 नवंबर को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त निदेशक एवं संस्कृत भारती के वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आनंद भारद्वाज होंगे। इन प्रतियोगिताओं में जनपद के छह विकासखंडों में 14 एवं 15 नवंबर को संपन्न हुई खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जो संस्कृत नाट...